Hindi, asked by rajendraaryanr4322, 2 months ago

गृह कार्य आपके लिए क्यों उपयोगी है?इस विषय पर अपने और मि‌‌‍‌‌त्र के बीच संवाद लिखिए।

Answers

Answered by mad210216
7

संवाद लेखन

Explanation:

  • दो मित्रों के बीच गृहकार्य के उपयोग संबंधी संवाद:

 

  • जितेश: हितेश, क्या तुम्हारा गृहकार्य पूर्ण हुआ?
  • हितेश: नही। थोड़ा गृहकार्य अभी भी बाकी है।
  • जितेश: उसे पूरा कर लो। फिर तुम्हें वह विषय और अच्छे तरह से समझेगा।
  • हितेश: हाँ, गृहकार्य हर विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण होता है।
  • जितेश: हाँ, इससे हमें विषय लंबे समय तक याद रहता है। हम स्वावलंबी बनते है और समय नियोजन करना सीखते है।
  • हितेश: इससे हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्मरणशक्ति में सुधार आता है।
  • जितेश: यह हमें जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ बनाता है।  
  • हितेश: गृहकार्य हमारे लिए बहुत उपयोगी है और हर किसी ने आनंद और उत्साह से अपना गृहकार्य पूर्ण करना चाहिए।
Similar questions