Hindi, asked by Sristhi79, 9 months ago

*गृह कार्य*

*अनौपचारिक पत्र*

1. आनंद/अनन्या पाटिल, गीतांजलि,गुलमोहर रोड, अहमदनगर से अपनी छोटी बहन अमिता पाटिल, 3, श्री कृपा, शिवाजी रोड,नेवासा को राज्य स्तरीय कबड्डी संघ में चयन होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन करने हेतु पत्र लिखता/लिखती है।
2.तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें पूछा है कि छात्रावास में तुम्हारी व्यवस्था कैसी है? अतः नीरज/निरजा पांडे, आदर्श विद्यालय छात्रावास, कमरा नंबर 44,दिल्ली से राघवेंद्र पांडे, 204,विजय नगर,गोरखपुर को पत्र लिखकर अपने छात्रावास के जीवन के संबंध में जानकारी देता/देती है।
3. 50 सेवा सदन,गोखले नगर, वर्धा से सुरेश/सुरेखा भोसले, ढाके कॉलोनी,अंधेरी (पश्चिम),मुंबई निवासी छोटे भाई तेजू भोंसले को कसरत का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
4. 20 सुभाष नगर,डोंबिवली से आनंद /आनंदी वर्मा,अपने मित्र/अपनी सहेली महिपाल/ महिमा सिंह ,12, शुक्रवार पेठ , सोलापुर, को पत्र लिखकर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए बधाई देता /देती है।
5.शरद /शारदा परांजपे, राम कुटीर, शुक्रवार पेठ ,सोलापुर से अपने छोटे भाई पंकज वाजपेई, नारायण निवास,सदाशिव पेठ, पुणे को कुसंगति से बचने हेतु समझाते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
6.लक्ष्मी निवास, सोमवार पेठ, कोल्हापुर से सुभाष/सुभाष राठी, 635, गुरुवार पेठ, पुणे में रहने वाले अपने मित्र/अपनी सहेली सुधांशु / सुधा जोशी को पत्र लिखकर छुट्टियों में अपने यहांँ निमंत्रित करता /करती है।

*औपचारिक पत्र*

1.मोहल्ले में बढ़ती गंदगी के कारण वहांँ के निवासी त्रस्त हैं। इसी संदर्भ में संजय/संगीता गोयल, 45, शिवनेरी, खास बाग मैदान,कोल्हापुर से स्वास्थ्य अधिकारी,नगर परिषद,कोल्हापुर को शिकायत करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
2.रमेश/रेखा पाटिल,पंचवटी चौक,अमरावती से माननीय व्यवस्थापक,नवयुग स्पोर्ट्स, राजकमल चौक,अकोला को क्रिकेट तथा अन्य खेलों की सामग्री की मांँग करते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
3. 25,कला कुंज ,गाड़गे नगर,नागपुर में पिछले सप्ताह से अशुद्ध जल की आपूर्ति हो रही है। जिसके कारण यहांँ के निवासी त्रस्त हैँ। एक जागरुक नागरिक होने के नाते करण/किरण वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी,महानगर पालिका, नाशिक को शिकायत पत्र लिखता/ लिखती है।
4.पैर में चोट आने की वजह से अमित /अमिता अग्रवाल जो लक्ष्मी निवास,गुरुवार पेठ,पुणे में रहता है। चलने-फिरने में असमर्थ है। अतः 8 दिनों की छुट्टी मांँगते हुए प्रधानाचार्य,सरस्वती विद्यालय, लक्ष्मी रोड,पुणे के नाम पत्र लिखता/ लिखती
है।
Please Please someone write atleast anyone of the following .....
5.अर्चित /हर्षिता भोंसले, 54, शांति नगर ,नाशिक से अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आयुक्त,महानगर परिषद, नाशिक को पत्र लिखता/ लिखती है।​

Answers

Answered by suyashbagade822
0

Explanation:

50 सेवा सदन,गोखले नगर, वर्धा से सुरेश/सुरेखा भोसले, ढाके कॉलोनी,अंधेरी (पश्चिम),मुंबई निवासी छोटे भाई तेजू भोंसले को कसरत का महत्व समझाते हुए पत्र लिखता/लिखती है।

Similar questions