Hindi, asked by karanveergouria, 4 months ago

गृह कार्य न किया गया होने पर रिंकू और अध्यापिका के बीच हुए बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
11

अध्यापिका – रिंकू, अब तुम अपनी कॉपी निकालकर तैयार रहो।

रिंकू- जी मैम।

अध्यापिका – जल्दी ढूढों, तुम्हारा नंबर आ गया है।

रिंकू – मैम! लगता है कॉपी तो घर रह गई।

अध्यापिका – तुमने काम किया ही न होगा।

रिंकू – नहीं मैम, काम तो किया था।

अध्यापिका – पिछले सप्ताह भी तो तुमने यही बहाना किया था।

रिंकू– ध्यान आ गया मैम, कल मैं घरवालों के साथ एक विवाह-पार्टी में चला गया और रात में देर से लौटा था।

अध्यापिका – तो काम पूरा करके पार्टी में जाना था।

रिंकू – सोचा था, मैम कि आकर कर लूँगा पर समय ही नहीं मिला।

अध्यापिका – तुम झूठ बोलना भी सीखते जा रहे हो। यह अच्छी बात नहीं। कल अपने पिता या माँ को साथ लेकर आना।

रिंकू– मैम एक आखिरी मौका दे दीजिए, प्लीज!

अध्यापिका-ठीक है मैं तुम्हे आखरी मौका देती हूं।

Similar questions