Hindi, asked by ap4254892, 1 month ago


ग - "हे खग मृग हे मधुकर श्रेणी पंक्ति में निहित रस बताइए तुम्ह देखी सीता मृगनैनी ?
1 संयोग श्रृंगार रस 2 वियोग श्रृंगार
रस
4वीर रस

Answers

Answered by pk979406
0

Answer:

option1 is right answer.

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ 2 वियोग श्रृंगार रस

स्पष्टीकरण ⦂

हे खग मृग हे मधुकर सैनी, तुम देखी सीता मृग नैनी ।।

यह उदाहरण वियोग श्रंगार रस का है। इसमें राम आश्रय हैं, उनकी पत्नी सीता आलंबन है तथा शून्य स्थान उद्दीपन विभाव है।

सीता की खोज में निकलना और पशु पक्षियों से सीता के विषय में पूछना आदि सब अनुभाव हैं। इन पंक्तियों में उन्माद संचारी भाव भी प्रकट हो रहा है।

जब राम की अनुपस्थिति में रावण द्वारा सीता का हरण हो जाता और दूसरी ओर राम मायावी सोने के मृग का वध करके अपनी कुटी लौटते हैं तो वहां सीता को ना पाकर व्याकुल हो उठते हैं और सीता की खोज में निकल पड़ते हैं। वो सब पशु-पक्षी पेड़-पौधे सबसे सीता के विषय में बात करते हैं।

Similar questions