Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

गृहिणी' शब्द का सही वर्ण -विच्छेद क्या है

Answers

Answered by mg7231313
0

Explanation:

गृहिणी का वर्ण विच्छेद

ऋ+ ग+इ+ह+ई+ण

Answered by krishna210398
1

Answer:

गृहिणी का वर्ण विच्छेद - ऋ+ ग+इ+ह+ई+ण

Explanation:

वर्ण -विच्छेद क्या है

वर्ण :- किसी भी भाषा की सबसे छोटी ध्वनि वर्ण कहलाती है, अर्थात ऐसी ध्वनि जिसका विभाजन किया जाना असम्भव हो अतः जिसका अंतिम विभाजन कर दिया गया हो उसे वर्ण कहते हैं। जैसे हिन्दी भाषा में उदाहरण के तौर पे :- अ, ई, उ, क्, ख्, ट्, घ् इत्यादि।

वर्ण के प्रकार :-

हिंदी भाषा में वर्ण दो प्रकार के होते हैं–

(1) स्वर वर्ण

(2) व्यंजन वर्ण

(3) संयुक्त वर्ण

स्वर वर्ण

जब किसी ध्वनि का उच्चारण करने पर फेफड़ों से उठी हुई प्राण वायु मुख में बिना किसी रुकावट के मुख से बाहर निकल जाती है, उसे स्वर ध्वनि कहते हैं।

व्यंजन वर्ण

जब किसी ध्वनि का उच्चारण करते समय फेफड़ों से उठी हुई प्राण वायु मुख में किसी रुकावट, बाधा या किसी संघर्ष के बाद मुख से बाहर निकलती है, तब वह ध्वनि व्यंजन ध्वनि कहलाती है।

स्पर्श व्यंजन

‘कादयोमावसाना स्पर्शा’ – ‘क’आदयो (से लेकर) ‘म’ अवसाना (तक) स्पर्शाः

अर्थात् ‘क’ से लेकर ‘म’ तक के सभी व्यंजन वर्ण स्पर्श व्यंजन कहलाते हैं।

वर्ण किसे कहते हैं? इसके कितने भेद

https://brainly.in/question/18502697

वर्ण क्या है वर्णों के प्रकारों का वर्णn​

https://brainly.in/question/50381014

#SPJ2

Similar questions