Social Sciences, asked by pramodkumarpk1245, 3 months ago

गृह परिचर्या से क्या अभिप्राय है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गृह परिचर्या से तात्पर्य उस क्रिया विधि से है, जिसमें किसी बीमार व्यक्ति की सेवा, देखभाल और सहायता की जाती है।

सामान्य व्यक्ति अपने दैनिक जीवन का कार्य स्वयं कर सकता है, लेकिन जब बीमार पड़ जाता है, या दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है, तब वह अपने दैनिक जीवन के नित्य कार्यों का निष्पादन नहीं कर पाता। ऐसी स्थिति में उसे सहायक की आवश्यकता होती है। जो व्यक्ति इन सब कार्यों के निष्पादन में उसका सहयोग करता है, उस कार्य को गृह परिचर्या कहते हैं। जैसे बीमार व्यक्ति को दवायें देना, उसकी मरापट्टी करना, उसे चलने में और उठने-बैठने में सहायता प्रदान करना, शौचालय, नहाना और अन्य नित्य कर्म के निष्पादन में सहायता प्रदान करना आदि। ये सब कार्य गृह परिचर्या के अन्तर्गत आते हैं। इन्हे करने वाला गृह परिचारक कहलाता है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
2

Explanation:

कहा कि गृह परिचर्या अस्पताल से वापिस घर आने के बाद होने वाले कार्य जैसे समय पर दवाईयां देना, खाना देना, नहलाना इत्यादि करने वाली सेवा है, जो केवल एक कुशल प्रशिक्षित गृह परिचारक एवं गृह परिचारिका द्वारा की जाती है।

Similar questions