Hindi, asked by kash1019, 10 months ago

गृह उद्योग में परिवार का सहयोग आवश्यक है ,क्यो?"" 80-100 शब्द​

Answers

Answered by PravinRatta
4

गृह उद्योग एक छोटा उद्योग होता है। यह किसी भी घर से संचालित होने वाला उद्योग है। इस उद्योग में पूंजी कम होती है तथा वस्तुएं भी कम कीमतों वाली बनाई जाती है।

इसलिए इसमें मानव संसाधन पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए जा सकते है। ऐसे उद्योग में परिवार के है व्यक्ति काम कर के उद्योग चलाते हैं।

इस उद्योग में परिवार का सहयोग इसलिए आवश्यक है क्योंकि एक सीमित और छोटा व्यवसाय होने के कारण इसमें ज्यादा खर्चा नहीं किया जा सकता है।

देश में ऐसे लाखों गृह उद्योग हैं जिनमें घरों के सदस्य मिल कर काम करते हैं तथा अपनी रोजी रोटी कमाने का काम करते हैं।

Similar questions
Science, 5 months ago