गृह विज्ञान के क्षेत्र में घर से चलाए जाने वाले रोजगार के अवसर का उल्लेख कीजिए इसका उत्तर क्या होगा
Answers
गृह विज्ञान के क्षेत्र में घर से चलाए जाने वाले रोजगार का अवसर का उल्लेख कीजिए:
गृह विज्ञान के नाम से पता चलता है कि गृह विज्ञान के अंतर्गत घर में रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य तथा उनका रहन-सहन , खुशी सब आती है | गृह विज्ञान में कला और विज्ञान दोनों ही आते है |
गृह विज्ञान लड़के और लड़कियों दोनों को ही लिए विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक अवसर शुरू कर सकते है | जैसे , बुटीक, कैटरिंग यूनिट, क्रैच, डे-केयर सेंटर आदि खोलना | खाना बनाना सिखाना , कपड़े सिलना और सिखाना |
गृह विज्ञान के अध्ययन से हम कुटीर उद्योग और लघु उद्योग व्यापार खोल सकते है |
कुटीर उद्योग : यह छोटे पैमाने के उद्योग है | यह उद्योग अपने परिवार की सहायता से अपने घर में चलाए जाते है , जैसे हस्तकला , कढ़ाई बुनाई आदि |
लघु उद्योग: लघु उद्योग में 10 से 100 श्रमिक किसी छोटे कारखाने में उत्पादन कार्य करते है , जैसे माचिस लघु उद्योग |