Hindi, asked by mitranjankumarr, 3 months ago

गृह विज्ञान की विभिन्न शाखाओं पर प्रकाश डालें​

Answers

Answered by shafikhuma
1

Explanation:

गृह विज्ञान की बुक निकालो प्रकाश डालें

q

Answered by franktheruler
3

गृह विज्ञान की विभिन्न शाखाएं निम्नलिखित हैं

  • गृह प्रबंध
  • गृह गणित
  • अर्थ व्यवस्था
  • सफाई, सजावट आदि संबंधित जानकारी
  • स्वास्थ्य रक्षा
  • बैक्टीरिया विज्ञान
  • आहार एवं पोषण विज्ञान
  • प्राथमिक चिकित्सा एवं परिचर्या

गृह विज्ञान

  • गृह विज्ञान शिक्षा की ऐसी शाखा है जिसके अन्तर्गत पाक शास्त्र, पोषण, गृह अर्थ शास्त्र, उपभोक्ता विज्ञान, मानव विकास, आंतरिक सज्जा, वस्त्र व परिधान , गृह निर्माण इत्यादि का अध्ययन किया जाता है।

गृह विज्ञान महत्व

  • आजकल अनेक महिलाएं अपने घर के कार्यों को पूर्ण करने के बाद खाली समय में कुछ ऐसे कार्य करने की इच्छुक है जिससे घर में आर्थिक सहायता हो जाए। गृह विज्ञान में ऐसे प्रशिक्षण दिए जाते है जिससे आप घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकते हो।
  • गृह विज्ञान ऐसा विषय है जो युवाओं को एक सफल गृहस्थ बनने, एक जिम्मेदार नागरिक बनने व अच्छा माता पिता बनने में सहायक होता है।

#SPJ3

Similar questions
Math, 1 month ago