गृहकार्य आपके पिताजी ने आपके वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर आपको घड़ी उपहार में भेजा है उन्हें धन्यवाद प्रकट करने के लिए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
एफ-211
नेहरू मार्ग
देहरादून, उत्तराखंड
दिनांक- 5 अप्रैल 2021
आदरणीय पिताजी
सादर प्रणाम
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं। आशा करता हूं आप सब लोग कुशल पूर्वक होंगे। पिताजी आज सुबह ही मुझे आपका उपहार मिला। मैंने जब उपहार खोला तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि मुझे घड़ी की बहुत जरूरत थी। मैं बहुत समय से अपने लिए एक घड़ी लेने के लिए सोच रहा था। लेकिन आपने मुझे वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर यह उपहार दीया है।
मैं हर साल अपनी पढ़ाई मन लगाकर करूंगा ताकि आपको गर्व महसूस हो और एक दिन पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करूंगा। एक बार फिर से उपहार देने के लिए धन्यवाद मम्मी से मेरा प्रणाम कहिएगा और छोटे भाई बहन को मेरा प्यार दीजिए।
आपका पुत्र
रक्षित
Pls mark me as the brainliest
आपके पिताजी ने आपके वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर आपको घड़ी उपहार में भेजा है उन्हें धन्यवाद प्रकट करने के लिए पत्र लिखिए
परीक्षा भवन
एफ-222
ललिता नगर मार्ग
कोलर, भोपाल
दिनांक- 5 अप्रैल 2022
आदरणीय पिताजी
सादर प्रणाम
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं। आशा करता हूं आप सब लोग कुशल पूर्वक होंगे। पिताजी आज सुबह ही मुझे आपका सुन्दर उपहार मिला। मैंने जब उपहार खोला तो मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा। क्योंकि मुझे घड़ी की बहुत आवश्यकता थी। मैं बहुत समय से अपने लिए एक घड़ी लेने के लिए सोच रहा था। लेकिन आपने मुझे वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर यह उपहार दे दीया है।
मैं अब हर साल अपनी पढ़ाई मन लगाकर करूंगा ताकि आपको मुझपर गर्व महसूस हो और एक दिन पढ़ लिख कर अच्छा स्थान प्राप्त करूंगा। एक बार फिर से उपहार देने के लिए धन्यवाद मम्मी से मेरा प्रणाम कहिएगा और छोटे भाई बहन को मेरा प्यार दीजिए।
आपका पुत्र
अंकित
पत्र से सम्बंधित जानकारी
https://brainly.in/question/25350255
https://brainly.in/question/14915971