Hindi, asked by sadashivbpatil733, 1 month ago

गृहकार्य - क्रिया, क्रिया-विशेषण और समुच्चय बोधक के ५-५ उदाहरणों को अपने वाक्यों में प्रयोग करें ।
who know this answer only thay answer plz ​

Answers

Answered by sujitbiswas04
0

Answer:

क्रिया - जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते है।

सुधांशु शायर है।

विकास खाना खाता हैं ।

संकल्प मेरा भाई है।

दीप्ति खाना बनाती है।

कुत्ता भोंकता है।

क्रिया विशेषण - जिन अविकारी शब्दों से क्रिया की रीति या विधि का पता चलता है, उसे रीतिवाचक क्रिया-विशेषण कहते हैं।

(i) अचानक काले बादल घिर आए।

(ii) हरीश ध्यान पूर्वक पढ़ रहा है।

(iii) रमेश धीरे -धीरे चलता है।

(iv) वह तेज भागता है।

(v) कछुआ धीरे-धीरे चलता है।

समुच्चय बोधक - जैसे: और, व, एवं, तथा, या, अथवा, किन्तु, परन्तु, कि, क्योंकि, जो कि, ताकि, हालाँकि, लेकिन, अत:, इसलिए आदि।

१)आयुष ने कड़ी मेहनत की और सफल हुआ।

२)ऊषा बहुत तेज़ दौड़ी लेकिन प्रथम नहीं आ सकी।

३)बेशक उसने पैसा कमाया परन्तु रहा तो कंजूस ही।

४)तुम सभी वहां जा सकते हो किन्तु मैं नहीं।

५)विकास और तुषार बहुत अच्छे दोस्त हैं।

hope it will help you.

please mark me as brainliest answer

Answered by ayesha2407
1

Answer:

your intro please

will you be my friend

Similar questions