गृहकार्य - ३० संज्ञा के उदाहरण लिखो ।
Answers
Answer:
* जो शब्द क्रिया की विशेषता को बताते हैं, वे क्रियाविशेषण कहलाते हैं।
क्रियाविशेषण के चार भेद होते हैं 1. रीतिवाचक- जिन शब्दों से क्रिया के होने की रीति या ढंग का पता चले, वे रीतिवाचक क्रियाविशेषण :
हैं; जैसे- ध्यानपूर्वक, जल्दी-जल्दी, एकाएक, बिलकुल आदि। 2. स्थानवाचक जिन शब्दों से क्रिया के होने के स्थान अथवा दिशा का पता चले, वे स्थानवाचक क्रियाविशेष
कहलाते हैं; जैसे- आस-पास, आगे पीछे यहाँ, वहाँ आदि। 3. कालवाचक- जिन शब्दों से क्रिया के होने के समय का पता चले, वे कालवाचक क्रियाविशेषण कहलाते
जैसे- आज, अभी, नित्य, सदैव आदि।
4. परिमाणवाचक- जिन शब्दों से क्रिया की मात्रा अथवा माप-तौल का पता चले, वे परिमाणवाचक क्रियाविशेष कहलाते हैं; जैसे- थोड़ा, बहुत कम, जितना, उतना आदि।
5. निम्नलिखित वाक्यों में क्रियाविशेषण को रेखांकित करके उनके भेद लिखिए
(क) हमारी टैक्सी धीरे-धीरे प्रपात की ओर बढ़ चली।
(ख) पानी की फुहारों ने अचानक सावन-भादों की याद ताजा कर दी।
(ग) यात्रियों को प्रपात तक ले जाने के लिए प्रतिदिन एक स्टीमर चलता है।
(घ) इंद्रधनुष चारों ओर आनंद उपस्थित करता है।
(ङ) घड़ी की सूइयाँ ऊपर उठती हैं।
रीतिवाचक
"रीतीवाचक"
कालवाचक
'स्थानवाचक
स्थानवाचक
Explanation:
किसी भी व्यक्ति ,वस्तु, स्थान अथवा पशु पक्षियों के नाम को संज्ञा कहते हैं।
उदाहरण - राम,श्याम,राजन, शिवम, गणेश , आगरा, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई , कार, साइकिल ,बस , ट्रक , महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी, भीमराव अम्बेडकर ,एपीजे अब्दुल कलाम, ताज महल , लाला किला , पेन , पेंसिल , किताब, फोन , हिरन ,तोता , मोर, मोबाइल , कंप्यूटर, लैपटॉप , कुता आदि