गृहपाठ (H. W) Hindi
१.वर्ण की परिभाषा क्या है ?२.स्वर किसे कहते हैं ?और कितने भेद है ?
३.अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ क्या है?
४. अनुनासिक और अनुस्वार के दो दो उदाहरण लिखिए ?
५.संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं दो उदाहरण लिखिए?
६.' र 'के सहयोग से बनने वाले व्यंजन गुच्छों के एक एक उदाहरण लिखिए?
Answers
Answered by
2
1).हिंदी भाषा की सबसे छोटी इकाई को वर्ण कहते है। वर्ण के मुख्यता दो भेद होते हैं स्वर व व्यंजन वर्ण ।
2).स्वर ऐसी ध्वनियों को कहा जाता है जो बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता से उच्चारित की जाती है अर्थात ऐसे वर्ण जो स्वतंत्र से बोले जाते हैं स्वर कहलाते हैं हिंदी भाषा में मूल रूप से स्वर की संख्या 11 होती है जो निम्न प्रकार से हैं। अ,आ,इ,ई,उ,ऊ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ ।
3). अनुस्वार के शाब्दिक अर्थ है अनु +स्वर के बाद आने वाले शब्द।
4). अनुनासिक के दो उदाहरण है। जैसे- बिंदु, गोंद आदि।
अनुस्वार के दो उदाहरण है।जैसे-हंस, हँस ।
5). दो व्यंजनों के संयुक्त रूप को संयुक्त व्यंजन कहते हैं।जैसे- क्ष,त्र,ज्ञ,श्र।
Similar questions