Hindi, asked by kumarsavita, 11 months ago

गृहस्थ का समास विग्रह​

Answers

Answered by adityaaryaas
2

Answer:

गृहस्थ = गृह में स्थित

Explanation:

कारक विभक्तियों के लोप की प्रक्रिया तत्पुरुष समास के अन्तर्गत आती है।

कारक विभक्तियों में से सातवीं विभक्ति अधिकरण विभक्ति होती है, जिसके वाचक चिह्न हैं - में, पर।

क्योंकि 'गृह में स्थित' शब्द समूह में से 'में' का लोप है गया है, अत: यहाँ पर

"अधिकरण तत्पुरुष समास" है अथवा संक्षेप में कहें तो सिर्फ़

'तत्पुरुष समास' है।

Answered by Priatouri
1

गृहस्थ - गृह में स्थित (उपपद तत्पुरुष)

Explanation:

  • जब कभी भी दो या उससे अधिक शब्दों के मेल से एक नया सार्थक शब्द बनता है तो उसे समाज के नाम से जाना जाता है।
  • इस अर्थ में जब एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में विभाजित किया जाता है तो उसे समास विग्रह कहा जाता है।
  • दिया गया शब्द उपपद तत्पुरुष समास का उदाहरण है।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

Similar questions