ग. इमर्सन की किस घटना का पाठ में उल्लेख है और क्यों?
Answers
Answer:
can you please send the name of the chapter so that we could answer it
Explanation:
इमर्शन अमेरिका के एक मशहूर लेखक थे उन्हें गाय पालने का बहुत शौक था इसलिए गाय और उनके बच्चे उनके एक कुटी में रहते थे ।एक बार बहुत तेज बारिश होने ही वाली थी जिसमें सभी गाय और बछड़े तो झोपड़ी के अंदर चले गए परंतु एक बछड़ा बाहर ही रह गया ।इमर्शन और उनके पुत्र बछड़े को मिलकर खींचने लगे ताकि वह कुटी के अंदर चला जाए ।
जो जो उन्होंने उस बछड़े को खींचना शुरू किया तो तो वह बछड़ा भीअपनी पूरी ताकत लगाकर पीछे खींचता चला गया ।
बेचारे इमर्शन बहुत परेशान हुए ।उधर से एक उनके बूढ़ी नौकरानी निकली उसने यह तमाशा देखा तो वह दैडी आई उसने अपने बछड़े के मुंह में अपनी उंगली डालकर झोपड़ी की तरफ प्यार से ले जाने लगी ।बछड़ा प्यार से कुटी के अंदर चला गया।
अनपढ़ नौकरानी किताबें और कविताएं लिखना नहीं जानती थी पर व्यवहार में बहुत कुशल थी ।
जब जानवर भी प्रेम की भाषा समझते हैं तो क्यों ना हम इंसान भी प्रेम की ऐसी भाषा का प्रयोग करें ।