Hindi, asked by guptananhe201, 6 days ago

गुंज गेरे सिर मोर पाँख अरू चाल गयंद को मो मन भावै। साँवरों नंदकुमार सबै ब्रजमंडली में ब्रजराज कहावै। साज समाज सबै सिरताज औ छाज की बात नहीं कहि आवै। ताहि अहीर की छोहरियाँ छछिया भरि छाछ पै नाच नचावै।4।​

Answers

Answered by Vaish2934
1

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता की आशा करता हूं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पिछले महीने मेरे विद्यालय में एक सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें यह निर्धारित किया गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए ऐतिहासिक इमारतों का, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए विद्यालय की तरफ से कुछ चुने हुए बच्चों के दल बनाए गए हैं और मैं भी एक दल का सदस्य हूं। हमारे दल का रणथंभौर जाना तय हुआ है। रणथंभौर का किला दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 13 किमी दूर स्थित है और यह रन और थम नाम की पहाड़ियों के बीच स्थित है। 12वीं शताब्दी से यह अस्तित्व में है। यहां पर रणथंबोर नेशनल पार्क स्थित है। यहां की इतिहासऔर संस्कृति की जानकारी ईकट्ठा करना ही इस शैक्षणिक टूर का उद्देश्य है।

आपको तो पता ही है कि मुझे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है इसलिए इस भ्रमण पर जाने की अनुमति आप अवश्य दें देंगे।

Answered by Shreyas235674
2

Answer: मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता की आशा करता हूं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पिछले महीने मेरे विद्यालय में एक सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें यह निर्धारित किया गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए ऐतिहासिक इमारतों का, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए विद्यालय की तरफ से कुछ चुने हुए बच्चों के दल बनाए गए हैं और मैं भी एक दल का सदस्य हूं। हमारे दल का रणथंभौर जाना तय हुआ है। रणथंभौर का किला दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 13 किमी दूर स्थित है और यह रन और थम नाम की पहाड़ियों के बीच स्थित है। 12वीं शताब्दी से यह अस्तित्व में है। यहां पर रणथंबोर नेशनल पार्क स्थित है। यहां की इतिहासऔर संस्कृति की जानकारी ईकट्ठा करना ही इस शैक्षणिक टूर का उद्देश्य है।

आपको तो पता ही है कि मुझे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है इसलिए इस भ्रमण पर जाने की अनुमति आप अवश्य दें देंगे।

Explanation:

Similar questions