(ग) जल की स्थाई कठोरता किसके कारण होती है-
(अ) कैल्सियम बाई कार्बोनेट
(ब) मैगनीशियम बाई कार्बोनेट
(स) कैल्सियम या मैगनीशियम के सल्फेट और क्लोराइड (द) इनमें से कोई नहीं
Answers
Answer: (स) कैल्सियम या मैगनीशियम के सल्फेट और क्लोराइड
Explanation: they don't precipitate easily...
सही उत्तर है, विकल्प...
(स) कैल्शियम या मैग्नीशियम के सल्फेट और क्लोराइड
Explanation:
जल की कठोरता कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट और क्लोराइड जैसे कैल्शियम बाई कार्बोनेट, मैग्निशियम बाई कार्बोनेट, कैलशियम क्लोराइड, मैग्निशियम क्लोराइड, कैलशियम सल्फेट, मैग्निशियम सल्फेट आदि के कारण होती है। जल की इस स्थाई कठोरता को दूर भी किया जा सकता है। इस कठोरता को दूर करने के लिए सोडियम कार्बोनेट की एक निश्चित मात्रा को कठोरता वाले जल में डालकर उबाला जाता है, जिससे जल में उपस्थित कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के घुलित लवण सोडियम कार्बोनेट से क्रिया करके एक अविलेय बनाते हैं, जिसको बाद में छान लिया जाता है। इस तरह जो जल प्राप्त होता है, वह साबुन के साथ झाग देता है, इससे यह सिद्ध हो जाता है कि जल की कठोरता दूर हो चुकी है।