Hindi, asked by sameertripa0607, 8 months ago

(ग) जन्मे जहाँ थे रघुपति, जन्मी जहाँ थी सीता,
श्रीकृष्ण ने सुनाई, थी पुनीत गीता।
गौतम ने जन्म लेकर, जिसका सुयश बढ़ाया,
जग को दया सिखाई, जग को दिया दिखाया।
वह युद्ध भूमि मेरी, वह बुद्धभूमि मेरी।
वह जन्मभूमि मेरी, वह मातृभूमि मेरी।।

Attachments:

Answers

Answered by divyashukla212
11

Answer:

रघुपति श्री राम चंद्र जी थे ,वे मर्यादा पुरुषोत्तम थे, श्री राम एक अच्छे पुत्र, पति, महाराज के रूप में आज भी प्रसिद्ध है। श्री राम दयालु थे श्री राम दूसरों की भावनाओं की कद्र करते थे। उन्हें एक आदर्श योद्धा के रूप में भी देखा जाता था।

Answered by AdityaRohan
4

Answer:

जन्मे जहाँ थे रघुपति,

जन्मी जहाँ थी सीता,

श्रीकृष्ण ने सुनाई,

वंशी पुनीत गीता।

गौतम ने जन्म लेकर,

जिसका सुयश बढ़ाया,

जग को दया सिखाई,

जग को दीया दिखाया।

वह युद्ध–भूमि मेरी,

वह बुद्ध–भूमि मेरी।

वह मातृभूमि मेरी,

वह जन्मभूमि मेरी।

Similar questions