Social Sciences, asked by aviralchaurasia6641, 1 year ago

गाजर का रंग लाल किसके कारण होता है ?

Answers

Answered by sakshi6397
10
गाजर का रंग लाल कैरोटीन के कारण होता है.
Answered by subhashnidevi4878
3

गाजर का लाल रंग ''कैरोटीन के'' कारण होता है

Explanation:

गाजर का लाल रंग ''कैरोटीन के'' कारण होता है गाजर एक 'सब्जी' का नाम है।

जो लाल, काली ,नारंगी कई रंगों में मिलती है। यह पौधे की मूल जड़ होती है। गाजर के रस का एक पूर्ण गिलास एक पूर्ण भोजन है। गाजर का जूस पीने या कच्ची गाजर खाने से कब्ज की परेशानी खत्म हो जाती है। यह पीलिया की प्राकृतिक औषधि है। इसका सेवन ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) और पेट के कैंसर में भी लाभदायक है। इसके सेवन से कोषों और धमनियों को संजीवन मिलता है। गाजर में बिटा-केरोटिन नामक औषधीय तत्व होता है, जो कैंसर पर नियंत्रण करने में उपयोगी है।

Similar questions