History, asked by ravteravi4, 16 days ago


गुजराती भाषा का आदि कवि ​

Answers

Answered by anjusrivastava447
1

Answer:

गुजरात के भक्त कविया में नरसिंह महेता (1456) अग्रणी हैं। उनको “आदिकवि" कहा जाता है।

Answered by cutegirl1541984
1

Answer:

गुजराती भाषा के प्रथम व्याकरण ग्रंथ की रचना जैन मुनि हेमचंद्राचार्य ने की थी। गुजराती भाषा के प्रथम कवि नरसिंह महेता हैं तथा प्रथम लेखक नर्मद हैं।

गुजरात के भक्त कविया में नरसिंह महेता (1456) अग्रणी हैं। उनको “आदिकवि" कहा जाता है।

नरसिंह मेहता

नरसी मेहता गुजराती भक्तिसाहित्य की श्रेष्ठतम विभूति थे। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की महत्ता के अनुरूप साहित्य के इतिहासग्रंथों में "नरसिंह-मीरा-युग" नाम से एक स्वतंत्र काव्यकाल का निर्धारण किया गया है जिसकी मुख्य विशेषता भावप्रवण कृष्णभक्ति से अनुप्रेरित पदों का निर्माण है।

Attachments:
Similar questions