Math, asked by niketkacharyaa, 3 months ago

गुजरात ना नर नारी के वाहन​

Answers

Answered by s2342kruthips00281
3

Answer:

ये सारी दुनिया ने जाना।

एक सिक्के के दो पहलू हैं

कितना इनमें ताना बाना।

जैसे अंबर इस धरती पर

उदक आग हैं दोनो लड़ते।

सच और झूठ का है खेला

सुख हंसते हैं दुख तड़पते।

ममता – माया की है मेला

मजहब जाती का है खेला

ऊँच – नीच का ध्यान नहीं है

कहाँ रहे अब गुरु वो चेला।

दुनिया है अमीर गरीब से

रहते सब अपने नसीब से।

बड़े छोटे का क्या है कहना

कभी भाई कभी है बहना।

नरम कठोर ठंढ़ा गरम है

स्त्री पुरुष लिंग भ्रम है मन का

हार जीत का क्या है कहना

नर नारी भूखा है धन का।

हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

Step-by-step explanation:

Hope it helps

#Animelover

Similar questions