(ग) ‘π’ के आकार के छल्ले जैसी संरचना होती हैं-
(अ) श्वासनली में (ब) मुख गुहा में
(स) ग्रसनी में
(द) फेफड़े में
Answers
Answer:
(d) is right answer
Explanation:
सही जवाब है...
(अ) श्वास नली में
Explanation
‘π’ के आकार के जैसी संरचना श्वास नली में पाई जाती है। श्वास नली श्वसन तंत्र का एक भाग है, जिसके द्वारा श्वास नाक से फेफड़ों तक पहुंचती है। प्रत्येक जीव को अपने शरीर के तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्वास लेना जरूरी होता है, क्योंकि इसी श्वास के माध्यम से ऑक्सीजन शरीर को मिलती है, जो शरीर की सभी अंगों एवं कोशिकाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह अक्सीजन युक्त नाक द्वारा खींची जाती है और श्वास नली के माध्यम से फेफड़ों तक पहुंचती है। वहां से फेफड़ों की कार्बन डाइऑक्साइड युक्त वायु पुनः नाक के माध्यम से शरीर से बाहर निकलती है। श्वास नली इसमें एक माध्यम का कार्य करती है। श्वास द्वारा ली गई ऑक्सीजन भी रक्त के माध्यम से विभिन्न कोशिकाओं तक पहुंचकर उन्हें आवश्यक ऊर्जा प्रदान करती है।