(ग) कुमार गंधर्व ने लता को बेजोड़ गायिका क्यों कहा है ?
Answers
Answer:
उनकी काबिलियत ओर हुनर देखकर
Explanation:
कुमार गंधर्व ने लता को बेजोड़ गायिका इसलिए कहा है कि जिस प्रकार का भाव लता के गानों में महसूस होता था उस प्रकार का भाव इस प्रकार की संवेदनशीलता उन्हें किसी और गायिका में नहीं दिखी थी !
जिस प्रकार का गान पन मधुरता संवेदनशीलता तथा सुर ताल रागऔर लय का भाव लता जी के गाने में मिलता था वैसा किसी और गाय का या गायक में नहीं प्राप्त होता था!
लता जी इस प्रकार की गायिका थी जिनके गाने की वजह से हमारे प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की आंखों में देशभक्ति की भावना जाग उठी और वह रोने पर मजबूर हो गए!
Answer:
कुमार गन्धर्व ने लता जी को जब सुना तब वह मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने कहा की लता जी के गाये हुए गाने में भाव महसूस होता है।
Explanation:
कुमार गन्धर्व एक बहुत ही महान गायक थे। जब उन्होंने लता मगेश्कर जी को सुना तो वह भावुक हो गये और उन्होने लता जी की तारीफ करते हुए कहा की उनकी आवाज़ बहुत ही मधुर है और जब वह गाती है तब जैसा भाव और संवेदना उनके गाये हुए गानो मे होती है वैसा प्रभाव और किसी की आवाज़ में नही है। वह जब गाती है तब सभी भाव्विभोर होकर सिर्फ उन्हीं को सुन रहे होते है, उनकी सुरीली आवाज़ मंत्रमुग्ध कर देती है।