Hindi, asked by henry2150, 10 months ago

(ग) केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए विश्वभर की चुनी हुई गुड़ियों का संग्रह क्यों किया?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

केशव शंकर पिल्लै ने बच्चों के लिए विश्वभर की चुनी हुई गुड़ियों का संग्रह इसलिए किया क्योंकि गुड़ियों के संग्रह के द्वारा बच्चों को भारत के प्रत्येक राज्य और विदेशों के रहन सहन , रीति-रिवाजों,  वेशभूषाओं आदि के बारे में बताना चाहते थे। वह बच्चों को भारत और विदेशी संस्कृति से भी परिचित कराना चाहते थे।  

बच्चे ही आगे चलकर देश का भविष्य होते हैं अगर वह अभी से ही अपने देश के रीती रिवाजों और मान्यताओं से परिचित होंगे तो वह देश की उन्नति में अपना सहयोग दे सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

क) गुड़ियों का संग्रह करने में केशव शंकर पिल्लै को कौन-कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

https://brainly.in/question/11375221

 

(घ) केशव शंकर पिल्लै हर वर्ष छुट्टियों में कैंप लगाकर सारे भारत के बच्चों को एक जगह मिलने का अवसर देकर क्या करना चाहते थे?

https://brainly.in/question/17211945

Answered by Anonymous
1

Explanation:

केशव शंकर पिल्लै ने गुड़ियों का संग्रह भारतीय बच्चों के लिए किया ताकि जो बच्चे विदेशी गुड़ियाँ नहीं देख या खरीद सकते, वे उन्हें यहाँ देख लें। इसके साथ ही देश विदेश की जानकारी उन्हें मिल सके।

Similar questions