Hindi, asked by manishakature46, 3 months ago

गोकुटिया की ओर भागे अच्ने आ रहे राम के मन मे कौन - सी आशंकाए थी ?​

Answers

Answered by ravitavisen
2

 \huge{\fcolorbox{cyan}{pink}{Answer}}

राम और लक्ष्मण अपने पिता के भक्त थे। वे एक वीर एवं आदर्श पुरु ष भी थे। अतः वे अपने पिता के वचनों का मान रखना चाहते थे। इसी कारण राम और लक्ष्मण ने महाराज दशरथ के निर्णय को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया होगा। इसके अलावा उन्हें वंश परंपरा का भी ध्यान था। रघुकुल में वचन का मान रखने के लिए उनके पूर्व की पीढ़ियों ने प्राणों की बाजी लगा दी थी। उन्हें अपने कुल की परंपरा का ज्ञान था।

Similar questions