(ग) कक्षा में मॉनिटर बदलवाने का अनुरोध करते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
सेवा में श्रीमान प्रधानाध्यापिका वेश्या मॉनिटर के बाबत सविनय निवेदन है कि हमारे क्लास मॉनिटर जिस प्रकार की जरूरत हो वह हमें हमारी चकोरी निकलता है और हमें मन करता है हैरान करता है तो आप हमारा मॉनिटर बदलने का कष्ट करावे
सेवा में,
अध्यापिका/अध्यापक जी,
विद्यालय
महोदया/महोदय,
आपसे सविनय-निवेदन यह है कि हमारी कक्षा में आपके द्वारा जो मोनीटर नियुक्त किया गया है। हम सभी बच्चे उससे बहुत परेशान हैं। वह हर समय कक्षा में चिल्लाता रहता है व हमें मारता भी है। हम यदि आपके पास शिकायत लेकर आना चाहते हैं तो वह धमकाता है। उसके डर के कारण हम सभी चुप हो जाते हैं। वह स्वयं पूरी कक्षा में बातें करता रहता है परन्तु यदि कोई उसे टोक दे तो वह उसकी ही झूठी शिकायत आप से कर देता है। वह हमसे हमारी पेंसिल, पेन कॉपी किताब छिन लेता है। वह हमसे अपना गृहकार्य भी करवाता है। कल तो उसने हमारे एक सहपाठी से उसके फीस के पैसे ले लिए।
यह आपके द्वारा दिए गए अधिकार का गलत तरीके से फायदा उठा रहा है। कल को इसकी देखा देखी अन्य कक्षा के मोनीटर भी करेगें। यदि इसको इस समय सज़ा नहीं मिली तो यह सबको किसी न किसी तरह परेशान करता रहेगा। अत: हमने इसके द्वारा किए गए बुरे कार्यों को आपको बताना उचित समझा।
आपसे निवेदन है की आप हमारी परेशानी को समझेगें व इस मोनीटर को दंडित करेगें व इसके स्थान पर जल्द ही कोई सही मोनीटर नियुक्त करेंगे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनांक -