Hindi, asked by kpalsingh2013, 5 months ago

(ग) कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा क्यों हो गई है ?​

Answers

Answered by llMrSharmall
19

कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा बन गई है क्योंकि-

आज धन कमाने की लालसा में लोग दूसरों का शोषण करने से भी नहीं चूकते हैं। आज समाज में धनलोलुपता बढ़ी है, जिससे शोषक चारों ओर फैल गए हैं

{\huge{\blue{\underline{\underline{ᴍʀ.ѕнαямα:}}}}}

Answered by sanjanakumari54
9

कवि के अनुसार आज हर दिशा दक्षिण दिशा इसलिए हो गई है क्योंकि आज जीवन कहीं भी सुरक्षित नहीं है। इसका कारण समाज में बढ़ती हिंसा तथा असंतोष की भावना है। आज का समाज विज्ञान के बढ़ते खतरनाक प्रभावों से भी अछूता नहीं है। आज हर वस्तु के दो पक्ष होते हैं। जहाँ एक तरफ़ विज्ञान ने समाज को प्रगतिशील बनाया है वहीं दूसरी तरफ़ विज्ञान द्वारा बनाई गई अत्याधुनिक हथियार मानव जीवन के लिए खतरनाक है। हिंसा तथा आतंक आज चारों दिशाओं में फैल चुका है। अब मृत्यु की एक दिशा नहीं है बल्कि संसार के हर कोने में मौत मँडरा रही है।

Similar questions