Hindi, asked by sansari3269, 2 months ago

ग, कवि ने कलम और तलवार में अधिक शक्तिशाली किसे समझा १​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

ग) "कलम तलवार से ताकतवर होता है" इसका अर्थ है कि एक कलम अत्यंत शक्तिशाली है। यद्यपि यह आकार में छोटी है परन्तु उसकी क्षमता उन चीजों को पूरा करने की होती है जो एक शक्तिशाली तेज धार वाली तलवार नहीं कर सकती। इस वाक्यांश के माध्यम से बुल्वर-लिटन यह बताना चाहता था कि लेखन की शक्ति युद्ध और घृणा की शक्ति से कहीं अधिक है।

Answered by shiva123479
0

Answer:

1839 में अंग्रेजी लेखक एडवर्ड बुलवेर-लिटलन द्वारा लिखी गई एक पुस्तक में "कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है" का इस्तेमाल किया गया था। ... वह वाक्यांश कुछ इस प्रकार था "शब्द तलवार से ज्यादा शक्तिशाली है"। लोग तलवार पर पेन की श्रेष्ठता को पहचानते हैं और इस वाक्यांश का इस्तेमाल अक्सर यही बताने के लिए किया जाता है।

Similar questions