Hindi, asked by janahvi90, 3 months ago

गुलाब एक सरवन है और विशेषण​

Answers

Answered by sujitkundu2709
0

Answer:

गुलाबी

गुलाब (Gulab) शब्द का विशेषण गुलाबी होता है। विशेषण (Adjective) की परिभाषा – संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता जैसे गुण, दोष, संख्या, परिणाम आदि बताने वाले शब्द 'विशेषण' कहलाते है। संज्ञा के साथ, सा, नामक, संबंधी, रूपी आदि शब्दों को जोड़कर विशेषण बनाते है। विशेषण एक ऐसा विकारी शब्द भी है, जो हर हालत में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है। विशेषण संबंधी प्रश्न टीईटी, स्टेनोग्राफर, बैंक परीक्षा, एलआईसी, लेखपाल सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उपयोगी होते है।

Similar questions