Hindi, asked by aashigupta70, 1 month ago

गुलाब का बहूवचन
Pls answer

Answers

Answered by lash128
0

Answer:

gulab ka bahuvachan hai gulabe.

Answered by bhatiamona
0

गुलाब का बहुवचन ?

गुलाब का बहुवचन 'गुलाब' होगा।

एकवचन : गुलाब

बहुवचन : गुलाब

व्याख्या :

गुलाब का बहुवचन गुलाब ही होगा, क्योंकि बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जोकि एकवचन और बहुवचन दोनों रूपों में एक समान ही लिखे जाते हैं।

हिंदी व्याकरण में भाषा के अन्तर्गत वचन के दो रूप होते हैं।

  • एकवचन
  • बहुवचन

एकवचन एक व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है,यानि जहाँ पर केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान होता है, वहाँ एकवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सी, रोटी, कार, दाल आदि।

बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति वस्तु, अथवा स्थान के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाता है, यानि जहाँ पर एक से अधिक व्यक्ति, स्थान या स्थान होता है, वहाँ पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

कुर्सियां, रोटियां, कारें, दालें आदि।

लड़के, लड़कियां, संतरे आदि।

हिंदी में बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जो एकवचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयुक्त किए जाते हैं।

जैसे

पुरुष - पुरुष

घर - घर

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/29757975

थैला का बहुवचन क्या होगा​?

brainly.in/question/38870395

प्रति का बहुवचन शब्द क्या है​?

Similar questions