" गुलाब का फूल " कहानी से क्या शिक्षा मिलती है?
Answers
Explanation:
SACHI SHIKSHA HINDI Magazine
नेचर
नेचर
गुणकारी है गुलाब
द्वारा सच्ची शिक्षा -October 27, 2017384 0
WhatsApp Facebook
गुणकारी है गुलाब
गुणकारी है गुलाब
गुलाब बेहद सुंदर और खुशबूदार पौधा है। यह अपने इन गुणों की वजह से सभी को अच्छा लगता है।
प्राय: किसी भी आयोजन, जैसे विवाह-शादी, जन्मदिन पार्टी या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तब फूलों से की सजावट अत्यंत मनोहारी लगती है, लेकिन अगर यही सजावट गुलाब के फूलों से की गई हो, तो कहना ही क्या! गुलाब के फूलों की पत्तियां इतनी मुलायम व खुशबूदार होती हैं कि हर कोई इन्हें अपने पास रखना चाहता है।
ऐसे में जहां सुंगधित एहसास होता है, वहीं यह सुंदरता में भी चार चांद लगा देता है। गुलाब की खूबसूरती के कारण गुलाब को ‘फूलों का राजा’ कहा जाता है।
पूरे भारत में गुलाब के पौधे लगाए जाते हैं। देशी गुलाब लाल रंग का होता है। गुलाब मुख्यत: लाल, गुलाबी व सफेद रंगों में पाया जाता है। वैसे गुलाब की और भी अनगिनत किस्में विकसित की गई हैं। गुलाब द्वारा बनाए जाने वाले दो पदार्थ अधिक प्रसिद्ध हैं ‘गुलकंद’ और ‘गुलाब जल’।