गुलाब के फूल पर निबंध
Answers
Answer:
गुलाब का फूल।
मैने बागो में बहुत सारे फूल देखे है, और इन्हीं सुंदर फूलों में मुझे सबसे प्रिय है गुलाब का फूल। गुलाब का फूल मुझे बहुत पसंद है।
गुलाब का फूल लाल, नीला, पीला और सफ़ेद रंग मे भी हमे देखने को मिलता है। गुलाब के फूल एकदम मोहक होते है, उनकी सुगंध मुझे बहुत पसंद है। गुलाब के फूल के रचना बहुत सुंदर प्रकार से की होती है, इसीलिए गुलाब इतना आकर्षित दिखाई देता है।
गुलाब का फूल एक छोटे पौधे पर आता है, यह पौधा बहुत ज्यादा काटे दार होता है। गुलाब का पौधा आकार मे छोटा होने से वह कहा पर भी लगाया जा सकता है, उसे लगाने केलिए जगह भी कम लगती है। गुलाब के इस पौधे को वर्ष भर फूल आते है, फूल आने पर वह काफी सुंदर और आकर्षित दिखाई देता है। फूलों के साथ गुलाब का पौधा हर किसी का ध्यान अपने तरफ खींच लेता है।
गुलाब का फूल सुंदर तो होता ही है और वह अपने सुंदरता केलिए भी जाना जाता है। पर गुलाब का फूल केवल सुंदर न होकर वह औषधि भी है। आयुर्वेदिक औषधि मे गुलाब का भी उपोग होता है। आंख मे जलन होने पर अगर आंख मे गुलाब जल डाल दे तो आंख की जलन दूर हो जाती है। गुलाब के ऐसे बहुत सारे उपयोग है।
गुलाब के फूलों से पुष्पगुच्छ बनाकर समारंभा में दिए जाते है। गुलाब से शर्बत और सुगंधी आत्तर भी मनाया जाता है। गुलाब के फूल की सुंदरता के कारण ही कवि अपनी कविताओं में गुलाब को विशिष्ट स्थान देते है।
गुलाब के बहुत सारे उपयोग है, गुलाब एक बहु उपयोगी फूल है। गुलाब यह फूलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता। गुलाब के इन सभी गुणों के कारण और सुंदरता के कारण ही गुलाब का फूल मुझे इतना प्रिय है।
समाप्त।
दोस्तों क्या आपको गुलाब का फूल पसंद है? और क्यों पसंद है हमे नीचे comment करके बताइए।
गुलाब के फूल पर यह निबंध class १,२,३,४,५,६,७,८,९ और १० के बच्चे अपनी पढ़ाई केलिए इस्तमाल कर सकते है। यह निबंध नीचे दिए गए विषयो पर भी इस्तमाल किया जा सकता है।
फूलों का राजा गुलाब।
मेरा प्रिय फूल गुलाब।
गुलाब की विशिष्टताएं।
दोस्तों आपको यह निबंध कैसा लगा और अगर आपको कोई और हिंदी विषय पर निबंध चाहिए तो हमे नीचे comment करके बताइए।
धन्यवाद।
Explanation:
गुलाब मौसम के अनुसार भी दो प्रकार के होते हैं सदागुलाब और चैती। सदागुलाब हर मौसम में खिलता है जबकि चैती सिर्फ बसंत रितु में ही खिलता है। गुलाब को विभिन्न अकार के आधार पर भी विभाजित किया गया है। गुलाब अलग अलग रंगों में पाए जाते हैं जैसे लाल सफेद और गुलाबी। कुछ स्थानों प काले और हरे रंग के गुलाब भी पाए जाते हैं। हर गुलाब का अपना एक महत्व है। सफेद गुलाब शांति के लिए दिया जाता है। गुलाबी दोस्ती को लिए और लाल रंग का गुलाब प्यार के इजहार के लिए दिया जाता है। गुलाब को पुरानों में देव पुष्प कहा गया है।
जब गुलाब के फूल खिलने लगते है तो उसके आस पास भवरें और तितलियाँ मँडराने लगती है। इसको रषक पूष्प के नाम से भी जाना जाता है। गुलाब का प्रयोग बहुत से कार्यों में किया जाता है। भगवान के चरणों में इन्हें अर्पित किया जाता है। पूजा अर्चना में इनका प्रयोग किया जाता है। सजावट के लिए भी इसका इस्तमाल होता है। दक्षिण में गुलाब के फूल की खेती की जाती है जिससे कि आर्थिक लाभ होता है। इसकी पंखुड़ियों को शक्कर के साथ मिलाकर गुलाकंद बनता है। गुलाब जल से आँखों की थकावट दुर होती है। गुलाब का फूल हमारे लिए बहुत उपयोगी है। हर साल 7 जनवरी को गुलाब दिवस मनाया जाता है।
गुलाब का फूल औषधि की तरह भी कार्य करता है। इसके अंदर विटमिन सी की भरपूर मात्रा होती है। इसको रोज खाने से टी.बी. का रोगी जल्दी ठीक हो जाता है। यह अपने सुंदरता के लिए जाना जाता है। इसे उगने के लिए पानी और सबर्य की किरणों की जरूरत होती है। गुलाब के फूल को नेहरू जी भी अपनी जेब में लगाकर रखते थे। गुलाब के फूल के गजरे बहुत बिकते हैं और लोगों को इसका इत्र भी बहुत पसंद आता है। हमें भी अपने हृदय में गुलाब सी कोमलता रखनी चाहिए।
Hi!, I hope you understood.
Mark me as brainliest.