Hindi, asked by tineshvallabhaneni, 1 month ago

गुलाब का फूल सुंदर है।(इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए? *​

Answers

Answered by jhumkipaul605
1

Answer:

इस वाकय मे सुंदर विशेषण है ।

Answered by franktheruler
0

गुलाब का फूल सुंदर है , इस वाक्य में सुंदर विशेषण है

  • सुंदर शब्द विशेषण है क्योंकि यह शब्द फूल की विशेषता बता रहा है।
  • विशेषण : जो शब्द किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताते है उन्हें विशेषण कहा जाता है।
  • विशेषण , किसी संज्ञा के गुण भी हो सकते है तथा दोष भी हो सकते है जैसे काला, गोरा, मोटा, पतला, लंबा, नाटा आदि।
  • विशेषण के प्रकार
  • गुणवाचक विशेषण : इस प्रकार के विशेषण किसी संज्ञा के गुण या दोष बताते है। उदाहरण - राम अच्छा लड़का है, इस वाक्य में अच्छा गुण वाचक विशेषण है।
  • संख्या वाचक विशेषण: किसी संज्ञा की संख्या बताने वाले शब्द संख्या वाचक विशेषण कहलाते है जैसे दो दर्जन केले। चार किताबे आदि।
  • परिमाण वाचक विशेषण : संज्ञा की माप या तौल बताने वाले शब्द परिमाण वाचक विशेषण होते है जैसे चार गज जमीन, पांच किलो दूध
  • संकेत वाचक विशेषण : जो शब्द संकेत देते है उन्हें संकेत वाचक विशेषण कहते है जैसे मेरी बहन , तुम्हारी किताब । इनमे मेरी व तुम्हारी संकेत वाचक विशेषण है ।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15162894

https://brainly.in/question/2843103

Similar questions