Hindi, asked by dikshaswani19, 1 month ago

गुलाबी नगर जयपुर पर अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by XxAttitudeBoy2248Xx
105

\large\text{\fcolorbox{aqua}{yellow}{\red{Answer:-}}}

\green{\sf{गुलाबी  \: नगरी  \: जयपुर  \: पर  \: निबंध}}

जयपुर शहर की प्रसिद्धि का अन्य कारण उसकी स्थापत्य कला एवं कलाकृति भी हैं। प्राचीन भारतीय वास्तुकला के अनुरूप इस शहर को तैयार किया गया था। पर्यटन के लिहाज से जयपुर एशिया महाद्वीप का सातवाँ बड़ा शहर हैं।

स्वतंत्रता के बाद शहर के विकास पर पर्याप्त ध्यान दिया गया। आज यह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के हब के रूप में विकसित हो चूका हैं। जयपुर में आज 40 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज 27 बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान 15 फार्मेसी संस्थान 4 होटल मैनेज मेंट संस्थान 3 मेडीकल कॉलेज और 6 डेंटल कॉलेज तथा 8 सरकारी व निजी युनिवर्सिटी भी हैं। क्रिकेट की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम भी हैं इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा व मेट्रो प्रणाली के सहारे शहरी जीवन को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जयपुर में सन् 1592 में बने किले एवं महलों में हिन्दू व मुगल वास्तुकला का सुंदर समन्वय देखने को मिलता हैं।

Answered by Anonymous
1

Answer:

refer to the above attachment

Attachments:
Similar questions