Hindi, asked by lasanamaprajapata, 3 months ago

ग्लोब पर वह व्रत जो दिन तथा रात को विभाजित करता है क्या कहलाता है​

Answers

Answered by shirkemihir745
0

Answer:

write in English

Explanation:

please mark a brainliest

Answered by payalchatterje
0

Answer:

ग्लोब पर वह व्रत जो दिन तथा रात को विभाजित करता है प्रदीप्ति वृत्त कहलाता है l

अतिरिक्त जानकारी:

प्रदीप्ति वृत्त:

  • वह वृत्त जो दिन को रात से ग्लोब पर विभाजित करता है, प्रदीप्ति वृत्त कहलाता है।
  • कोई यह पाएगा कि पृथ्वी के क्रमशः घूर्णन और परिक्रमण के कारण दिन और रात होते हैं और ऋतुओं में परिवर्तन होते हैं।
  • जैसा कि हम इस चित्र में देख सकते हैं, चित्रण की एक रेखा है जो देशांतर है, प्रदीप्ति वृत्त अनुदैर्ध्य रेखाओं से मेल नहीं खाएगा।
  • पृथ्वी का वह भाग जो सूर्य के सामने होता है, हमेशा दिन का अनुभव करता है, इस प्रकार इस क्षेत्र में निरंतर गर्मी आती है। बाकी आधा हिस्सा अंधेरे में रहेगा और हर समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ऐसी विषम परिस्थितियों में जीवन संभव नहीं होता।
  • ध्यान दें कि अपनी पूरी कक्षा में पृथ्वी एक ही दिशा में झुकी हुई है। एक वर्ष को आमतौर पर गर्मी, सर्दी, वसंत और शरद ऋतु के मौसम में विभाजित किया जाता है। सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की स्थिति में परिवर्तन के कारण ऋतुएँ बदलती हैं l

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions