Social Sciences, asked by luckkey3384, 1 year ago

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2018 में भारत का स्थान कौन सा है?

Answers

Answered by shreyansh8196
0

India 103rd Place pe tha.........

Hope it helps u mate

Answered by vicky9283
0

ग्लोबल हंगर इंडेक्स, 2018 के अनुसार, भारत 119 देशों की सूची में 103वें स्थान पर पहुंच गया है. यह स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि भारत भुखमरी की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहे 45 देशों की सूची में आ गया है.

भारत की ताजा स्थिति चीन, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे कई पड़ोसी देशों से भी खराब हो चुकी है. गरीबी और भूख को हटाने का एक सूत्रीय विकास का एजेंडा भी दुनिया की सबसे तेज विकासशील अर्थव्यवस्था होने के बावजूद भारत के लिए एक सपना जैसा प्रतीत हो रहा है.

हाल ही में आए ग्लोबल हंगर इंडेक्स, 2018 से पता चलता है कि भूख और कुपोषण से निपटने में मोदी सरकार अब भी जूझ रही है. भारत नाइजीरिया के साथ ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 103वें स्थान पर है. इसे भूख के 'गंभीर' स्तर वाले देश के रूप में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों महंगा होगा गाड़ी का प्रदूषण जांच कराना?

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले देशों में बेलारूस, बोस्निया और हर्जेगोविना, चिली, कोस्टारिका, क्रोएशिया इत्यादि हैं. भारत ने 30.5 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर के साथ खराब प्रदर्शन किया है.

यह स्थिति तब है जब भारत की कुपोषित आबादी में कमी आर्इ है. 2000 में भारत की कुल आबादी का 18.2 फीसदी हिस्सा कुपोषण का शिकार था. 2018 में कुल आबादी का 14.8 फीसदी वर्ग कुपोषण की स्थिति से गुजर रहा है.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत पर कई प्रश्न उठाते हैं. 8 फीसदी की दर से बढ़ रही दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था क्या इतनी भी सक्षम नहीं है कि वह अपनी आबादी के एक बड़े तबके को भोजन करा सके? क्या हमारी प्रशासनिक और राजनीतिक व्यवस्था आज भी इतनी मजबूत नहीं है कि अपने देश में नागरिकों के भोजन के अधिकार को सुनिश्चित कर सके?

Similar questions