ग्लोबल वार्मिंग पर दो दोस्तों के बीच बातचीत IN HINDI
Answers
राम: अरे भाई श्याम क्या बात है तुम बहुत बीमार दिख रहे हो?
श्याम: हां भाई ! यह बदलता मौसम बहुत खतरनाक है।
राम: हां खैर वह तो है लेकिन तुम्हें हुआ क्या?
श्याम: भाई मुझे डेंगू हुआ है ।
राम: अच्छा डेंगू? वह भी इस मौसम में ?
श्याम: मौसम तो बचे ही कहां है ? सर्दी के महीनों में बारिश, बारिश के महीनों में गर्मी और गर्मी के महीनों में ठंडा मौसम होता है ।
राम: कह तो तुम सही रहे हो। यह सब ग्लोबल वार्मिंग का ही असर है ।
श्याम: ग्लोबल वॉर्मिंग?
राम: हां हां ग्लोबल वार्मिंग मतलब हमारे पर्यावरण का तेजी से गर्म होते जाना । जिस वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और मौसम अपनी अवधि में ना होकर ज्यादा या कम अवधि के लिए बढ़ घट रहे हैं ।
श्याम: अच्छा तो इस समस्या ने कैसे जन्म लिया ?राम: अरे भाई हम जो यह दिन प्रतिदिन प्रदूषण फैला रहे हैं यह ग्लोबल वॉर्मिंग उसी का नतीजा है ।और अगर यही हाल रहा तो दुनिया लुप्त होने में ज्यादा समय बाकी नहीं है।
श्याम: तो इसके लिए तो हमें कड़े कदम उठाने चाहिए ।
राम: तो हमारी सरकार भी तो नए-नए कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है जिससे हम प्रदूषण कम करें और अपनी पृथ्वी को और अपने भविष्य को बचा सके ।
श्याम: तब तो मैं ठीक होकर जरूर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा।
राम: एकदम सही