Hindi, asked by umabati20, 4 months ago

(ग) लोगों का समूह क्या कहलाता है?
(i) भीड़
(ii) झुंड
(iii) दल​

Answers

Answered by sidharthshankar
0

Answer:

correct answer is I) bhid

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

लोगों का समूह 'भीड़' कहलाता है।

व्याख्या:

•लोगों के समूह को भीड़ कहते हैं यह जातिवाचक संज्ञा का एक उदाहरण है। भीड़ मनुष्य या पशुओं का एक ऐसा समूह होता है जो एक स्थान पर स्थिर रहता है।

•झुंड भी एक प्रकार का समूह ही है परंतु वह मनुष्यों या पशुओं का एक ऐसा समूह होता है जो गतिमान अथवा किसी एक दिशा की ओर चालित होता है जैसे- भेड़ों, बकरियों, हिरनों आदि मवेशियों का झुंड। इस प्रकार के समूह में गति आवश्यक है।

•दल उस समूह को कहा जाता है जहां पर कई मनुष्य या पशु एक इकाई के रूप में समूह बनाकर उपस्थित होते हैं, जैसे- सेना, छात्रों, गुंडों, डाकुओं का दल आदि।

इस प्रकार उत्तर (i) भीड़ सही है।

#SPJ2

Similar questions