ग) “लोगों ने सलह दी कि समझदार आदमी उस शाम वाली बस से सफर नहीं करते”| लोगों ने यह सलाह क्यों दी?
Answers
Answered by
4
Answer:
समझदार आदमी इस शाम वाली बस में सफर नहीं करते' लोगों ने लेखक और उसके मित्रों को यह सलाह इसलिए दी क्योंकि वे जानते थे कि बस की हालत बहुत खराब है। रास्ते में बस कभी भी और कहीं भी धोखा दे सकती है। “ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।”
Answered by
4
Answer:
लोगों ने लेखक को यह सलाह इसलिए दी क्योंकि वे जानते थे की बस की हालत बहुत खराब है। बस का कोई भरोसा नहीं है कि यह कब और कहाँ रूक जाए, शाम बीतते ही रात हो जाती है और रात रास्ते में कहाँ बितानी पड़ जाए, कुछ पता नहीं रहता। उनके अनुसार यह बस डाकिन की तरह है।
Hope it helps you ⚡
Similar questions