Hindi, asked by manjujoshi51514, 3 months ago

गीला का पर्याय क्या होता है

Answers

Answered by asiraabbas7879
1

Answer:

गीला के पर्यायवाची शब्द

गीला के सभी पर्यायवाची शब्द आर्द्र, अशुष्क, सिक्त, तर, नम, भीगा। आदि हैं। Paryayvachi Shabd of Geela in Hindi is Aardr, Ashushk, Sikt, Tar, Nam, Bheega.

Answered by bhatiamona
0

गीला का पर्याय क्या होता है?

गीला के पर्यायवाची शब्द इस प्रकार होंगे :

गीला : नम, भीगा, तर, अशुष्क, आर्द्र।

व्याख्या :

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं।

हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते हैं।

किवाड़ : पट, कपाट

अम्मा : माँ, माता, जननी।

पर : किंतु, परंतु, पंख

चिडिया : खग, विहग, अंडज

आँख : नयन, लोचन, नेत्र

#SPJ4

Learn more:

https://brainly.in/question/27448217

साथी का पर्यायवाची शब्द बताइए

https://brainly.in/question/13473567

चिंता के दो पर्यायवाची शब्द ?

Similar questions