Hindi, asked by ak6922235, 1 month ago

गिल्लू' जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा कैसे बना?​

Answers

Answered by 19sandershar
15

Answer:

How did Gillu become a proper noun from a caste noun?

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

गिल्लू' जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा कैसे बना?​

गिल्लू जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा इस प्रकार बना, क्योंकि गिल्लू गिलहरी का ही संक्षिप्त रूप था, जो गिलहरी के लिए प्रयुक्त किया जाता था।

व्याख्या :

गिलहरी एक जातिवाचक संज्ञा है, लेकिन जब लेखिका ने गिलहरी के बच्चे को अपने घर में पाला तब उसे उन्होंने गिल्लू नाम दिया और गिल्लू उस गिलहरी के बच्चे का विशिष्ट नाम हो गया। इस तरह वह जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा बन गया।

लेखिका महादेवी वर्मा ने अपने संस्मरण 'गिल्लू' में  एक गिलहरी के बच्चे की जान बचाने और उसे पालने के  पालने के संस्मरण का वर्णन किया है।

Similar questions