Hindi, asked by sahustargroup, 8 months ago

गिल्लू की कौन-कौन सी क्रियाएं मानवी प्रतीत होती है

Answers

Answered by nikhilsingh12102005
25

Answer:

जिन दिनों महादेवी वर्मा अस्वस्थ होकर घर में लेटे हुए थे तब दिल्लू उनके सिरहाने बैठा रहता था वह बड़ी कोमलता से अपने नन्हे नन्हे पंजों से उसके सिर और बालों को चलाया करता था इस तरह वह एक अच्छी परिचारिका की भूमि निभा रहा था तभी तो पता चलता है कि गिल्लू की क्रियाएं मानवीय प्रतीत होती है

Answered by szkazi0685
1

Answer:

जब लेखिका एक मोटर में दुर्घटना में घायल हो गई थी | तब उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में रहना पड़ा था| जब लेखिका वापिस आई तो उसने देखा की गिल्लू ने झूले में रखे हुए काजू नहीं खाए है| इससे लेखिका ने जान लिया की वह उसकी अनुपस्थिति में बहुत दुखी थी| गिल्लू अपने पंजों से लेखिका ए सर और बालों को इस तरह सहलाता मानो वह मनुष्य हो | गिल्लू की यह प्रक्रिया देख कर मानवीय प्रतीत होती है|  लेखिका की कमी उसे महसूस होती थी

Hope you find the answer helpful..

Similar questions