Hindi, asked by sharmaanmol5531, 5 hours ago

गिल्लू के क्रियाकलापों का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए​

Answers

Answered by shreyamaurya589
6

Answer:

लेखिका जब लिखने को बैठ जाती थी, तब गिल्लू उनको अपनी और आकर्षित करने के लिए उनके पैर तक आकर, सर करके परदे पर चढ जाता था। जब बाहर की गिलहरियाँ उसे चिक चिक करके बुलाति थी। तब लेखिका उसे बाहर जाने के लिए मुक्त करती थी। फिर गिल्लू चार बजे तक खेलकर घर वापस लौटता था वापस आकर सीधे अपने झूलें में झूलने लगाता था। लेखिका को चौंकाने के लिए वह कहीं न कहीं छिप जात था। जब लेखिका खना खाने बैठ जाती, तब उनकी ठनी मे बैठने के लिए आता था। लेखिका ने उसे बडी कठिनाई से थाली के पास बैठना सिखया और फिर गिल्लू ने एक – एक चावल चुनकरखने की आदत दाल दी। काजू, उसका प्रिय खाद्य था। अगर काजू के अलावा कुछ दिया जाता, तो उसे झुले के नीचे फेंक देता था।

Explanation:

Hope it's helpful to you

Similar questions