(ग) लूसी का अंत किस प्रकार हुआ?
from lesson नीलू
Answers
A clock is a device used to measure, keep, and indicate time. The clock is one of the oldest human inventions, meeting the need to measure intervals of time shorter than the natural units: the day, the lunar month, and the year. Devices operating on several physical processes have been used over the millennia.
MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME THEN I WILL GIVE YOU 50 COINS.
Answer:
एक संध्या के झुटपुटे में लूसी ऐसी गई कि फिर लौट ही नहीं सकी । बर्फ के दिनों में साँझ ही से सघन अन्धकार घिर आता है और हवा ऐसी तुषार बोझिल हो जाती है कि गंध भी वहन नहीं कर पाती। इसी से प्राय: शीतकाल में घ्राणशक्ति के कुछ कुंठित हो जाने के कारण कुत्ते लकड़बग्घे के आने की गंध पाने में असमर्थ रहते हैं और उसके अनायास आहार बन जाते हैं । सवेरे बर्फ पर कई बड़े-छोटे पंजों के तथा आगे-पीछे घसीटने-घिसटने के चिह्न देखकर निश्चय हो गया कि लूसी ने बहुत संघर्ष के उपरांत ही प्राण दिये होंगे । बर्फ पर रक्त के पनीले धब्बे ऐसे लगते थे मानो किसी बालक की ड्राइंग-पुस्तिका के सफेद पृष्ठ पर लाल स्याही की दावात उलट गई हो।