गाली' शब्द से क्या अभिप्राय है? *
अपशब्द कहना
अनचाहे शब्द
पलट कर जवाब देना
Answers
Answered by
0
उपर्युक्त शब्द से अभिप्राय है : अपशब्द कहना
किसी से अनुचित कहना अपशब्द कहना कहलाता है l
अपशब्द से तात्पर्य अपमानजनक शब्द से है जो सामने
वाले व्यक्ति को अपमानित करने के लिए कहे जाते हैं l इन शब्दों का प्रयोग अधिकतर उस समय किया जाता है जब दो व्यक्तियों, दो संप्रदायों, समूह के बीच कुछ होता है l लोग इन शब्दों को अपने गुस्से के रूप में भी प्रकट करते हैं l किसी को अनुचित कहना एक अच्छी बात नहीं है I इसीलिए हमें किसी को अपशब्द नहीं कहनी चाहिए क्योंकि छोटी से बड़ी बाते दिक्कत का कारण बन सकती है l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
अनचाहे शब्द : जो हमे प्रिय नही है ऐसे शब्द
पलट कर जवाब देना : किसी के द्वारा कुछ कहे जाने पर उसके प्रत्युत्तर में कहना l
For more questions
https://brainly.in/question/29516120
https://brainly.in/question/47693621
#SPJ1
Similar questions