गैलियम के अतिरिक्त, अब तक कौन-कौन से तत्वों का पता चला है जिसके लिए मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में खाली स्थान छोड़ दिया था? दो उदाहरण दीजिए।
Answers
Answered by
2
scandium and germanium were other elements.
Hope this will help
Answered by
11
उत्तर :
गैलियम के अतिरिक्त, अब तक स्केंडियम Scandium (Sc) तथा जर्मेनियम Germanium (Ge) तत्वों का पता चला है जिसके लिए मेन्डेलीफ ने अपनी आवर्त सारणी में खाली स्थान छोड़ दिया था।
मेंडलीफ ने इन दोनों तत्वों के गुणधर्म पहले से ही बता दिए थे । जब कुछ सालों बाद इन तत्वों की खोज हुई तो इनके गुणधर्म पहले से ही बताऐ गुणधर्म के लगभग समान थे जो मेंडलीफ ने दिए थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions