गोलियथ एक राक्षस था । उसने हर आदमी के दिल में अपनी दहशत बैठा रखी थी । एक दिन 17 साल का एक भेड़ चराने वाला लड़का अपने भाइयों से मिलने के लिए आया । उसने पूछा , " तुम लोग इस राक्षस से लड़ते क्यों नहीं हो ? " उसके भाई गोलियथ से डरते थे । उन्होंने जवाब दिया , “ क्या तुमने देखा नहीं कि वह इतना बड़ा है कि उसे मारा नहीं जा सकता ? " इस पर डेविड ने कहा बात यह नहीं है कि बड़ा होने की वजह से उसे मारा नहीं जा सकता , बल्कि हक़ीकत यह है कि वह इतना बड़ा है कि उस पर लगाया गया निशाना चूक ही नहीं सकता । उसके बाद जो हुआ , वह किसी चमत्कार से कम नहीं था । डेविड ने उस राक्षस को केवल अपनी गुलेल की सहायता से मार डाला । राक्षस वही था लेकिन उसके बारे में डेविड का नज़रिया अलग था ।
प्रश्न 11) राक्षस को किसने मारा? *
डेविड के भाई ने
लोगों ने
गोलियथ
डेविड
प्रश्न 12) “क्या तुमने देखा नहीं कि वह इतना बड़ा है कि उसे मारा नहीं जा सकता ?" यह पंक्ति किस ने किसको कही? *
डेविड ने गोलियथ को
डेविड के भाइयों ने डेविड को
डेविड ने अपने भाइयों को
गोलियथ ने डेविड को
प्रश्न 13) ‘डेविड ने उस राक्षस को केवल अपनी गुलेल की सहायता से मार डाला।‘ वाक्य में से 'राक्षस को' पद का कारक बताओ- *
कर्म कारक
सम्बोधन कारक
कर्त्ता कारक
अपादान कारक
प्रश्न 14) " उसके भाई गोलियथ से डरते थे ।“उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइये कि इस वाक्य में निम्नलिखित मुहावरों में से कौन सा मुहावरा उचित ढंग से प्रयोग किया जा सकता है? *
फूले नहीं समाना
थर-थर काँपना
सुध लेना
अपना उल्लू सीधा करना
प्रश्न 15) उपर्युक्त गद्यांश में आए शब्द 'राक्षस' में प्रयोग किए गए सयुंक्त व्यंजन 'क्ष' में कौन-कौन से वर्ण सम्मिलित हैं? *
क+श
क्+श
क्+ष
क+स
Answers
Answered by
0
Answer:
jgho Uske bike Goli se darte the ab tak Pyar Tak Ada per bataiye ke is Vakya Mein nibandh lekhan muhavre mein se kaun sa muhavra dhang Se prayog Kiya Ja sakta hai Bhule Nahin Sumana kharcha Kamna suit Lena Apna Ullu Sidha karna
Similar questions