गिलहरियाँ किस शक्ति की प्रतीक हैं?आप गिलहरी से कौन - सा गुण सीख सकते हैं?
(CBSE class 9 ch gillu)
Answers
Answered by
35
गिलहरी स्नेह और समझदारी का प्रतीक होती हैं। इस कहानी के आधार पर हमको पता चलता है कि गिल्लू एक स्नेही तथा समझदार जानवर था। उसे अच्छी तरह पता होता था कि लेखिका को क्या पसंद है और लेखिका की तबीयत कैसी है। प्रायः जानवरों के विषय में मनुष्य की धारणा होती कि वह मनुष्य के समान नहीं होते। परन्तु गिल्लू इस धारणा को गलत सिद्ध कर देता है। वह खाने खाते समय जितनी सावधानी रखता है, इससे पता चलता है कि वह जानता है लेखिका को गंदा करना अच्छा नहीं लगता है। इसी तरह जब लेखिका की तबीयत खराब होते है, तो वह उसके साथ रहकर उसके बालों को सहलाता रहता है। इन बातों से पता चलता है कि वह समझता है और लेखिका के प्रति स्नेह रखता है। बच्चे गिलहरी से इन गुणों को सीख सकते हैं।
Similar questions