Hindi, asked by divyabijubal, 4 months ago

गुलमोहर का जन्मदिन है। मीना ने निर्मल को निमंत्रण
पत्र भेजा। निर्मल ने जवाबी पत्र लिखा।
निर्मल का जवाब क्या होगा... देखें। क्रमबद्ध करके निर्मल का पत्र लिखें।
पढ़े...
नमस्ते
तुम्हारी निर्मल
तुम्हारा पत्र मिला।
प्रिय मीना
सात मई
जन्मदिन मनाने के लिए मैं आ जाऊँगी।​

Answers

Answered by shishir303
3

दिए गए तथ्यों के आधार पर पत्र लेखन इस प्रकार होगा...

प्रिय मीना,

          नमस्ते

तुम्हारा पत्र मिला। पत्र में तुम्हारे जन्मदिन का निमंत्रण मिला, जो कि सात मई को है. सबसे पहले तुम्हे जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनायें। ये बहुत ही खुशी का अवसर है। तुम्हारे जन्मदिन को मनाने के लिये मैं आ जाऊंगी। फिर हम सब लोग मिलकर तुम्हारा जन्मदिन के मनायेंगे। तब तक के लिये तुम्हे ढेर सारा स्नेह।

तुम्हारी निर्मल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions