Hindi, asked by raonegodz, 4 months ago

गुम होता बचपन विषय पर फीचर लेखन तैयार कीजिए।​ 1

Answers

Answered by shishir303
7

गुम होता बचपन विषय पर फीचर लेखन तैयार कीजिए।​

आज की इस भागदौड़ की जिंदगी में और डिजिटल क्रांति के युग में बचपन कहीं गुम हो गया लगता है। आज बच्चे मैदानों में सड़क पर, गली-कूँचों में, बाग-बगीचों में वैसा धमाचौकड़ी मचाते हुए नहीं दिखते जैसा पहले मचाते हुए दिखते थे।

आज के बच्चे केवल अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। वह दिन भर मोबाइल, टीवी, वीडियो गेम आदि पर व्यस्त रहते हैं। वह एक वर्चुअल दुनिया में सिमट कर रह गए हैं। आज बच्चों की किलकारियां और उनकी शरारतों की आवाजें बेहद की आवाजें सुनने को नहीं मिलती।

आज का बचपन पढ़ाई के बोझ तले गुम हो गया है और तकनीक के जाल में उलझ कर रह गया है। आज का बचपन डिजिटल गैजेट्स में सिमट कर रह गुम हो गया है। अब बच्चे समय से पहले ही बड़े हो जा रहे हैं क्योंकि उन्हें मोबाइल टीवी आदि के माध्यम से प्राप्त हो जा रही है, जो बड़ों को मिलनी चाहिए, इसलिए वह सारी सामग्री देख सुनकर वह समय से पहले ही परिपक्व हो जा रहे हैं, जिससे उनका बचपन कहीं गुम हो गया है। यह समाज के लिए एक चिंताजनक स्थिति है।

#SPJ2

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

Hindi निबंध नदि किनारे दो घंटे

https://brainly.in/question/4275933

राष्ट्र के निर्माण में पुलिस का क्या योगदान होता है उस पर निबंध।

https://brainly.in/question/26418898

Similar questions